गिरिडीह : जिले के पीरटांड से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां की एक आदिवासी युवती ने झामुमो युवा मोर्चा के प्रखंड सचिव पर काफी गंभीर आरोप लगायी है. आरोप बुरी नजर रखते हुए लगातार तंग करने का, शारीरिक संबंध बनाने, शादी करने के लिए और धर्मांतरण के लिए भी दबाव बनाने का आरोप लगाया है. आरोप झामुमो युवा मोर्चा के प्रखंड सचिव ताज हुसैन, उनके भाई और उनके पिता पर लगा है. इसे लेकर काफी संख्या में लोग पीरटांड थाना भी पहुंचे.क्या है आरोपपीरटांड थाना को दिए गए आवेदन में पीड़िता ने कहा कि ताज हुसैन पूर्व में ऑटो चलाता था. इसी कड़ी उसके घर आना-जाना था. ताज की बुरी नजर उनकी भाभी पर थी. जब भाभी ने इसका विरोध किया तो वह मेरे पीछे पड़ गया. वह मुझे प्रेम जाल में फंसाकर मेरे घर की संपत्ति को हड़पना चाहता था. एक वर्ष से यह हरकत करता रहा.इस दौरान ताज के परिवार वाले लगातार इस बात का दबाव बनाते रहे कि वह धर्म बदलकर ताज से शादी कर ले. मना करने पर जान से मारने की धमकी दी. आवेदन में पीड़िता का कहना है कि ताज सोशल मीडिया के माध्यम से गंदा अफवाह फैलाने की भी धमकी देता रहा. मैं जहां जाती ताज पहुंच जाता, छेड़खानी करता. पीड़िता ने इस तरह के कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
जेएमएम ने किया निलंबित
मामले की जानकारी मिलने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से कार्रवाई की गई है. गंभीर आरोप को देखते हुए ताज हुसैन को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है. इस मामले को लेकर पार्टी ने भी जांच दल गठित कर दिया है. ताज दोषी है तो कानून अपना काम करेगी- संजय सिंह, जेएमएम जिलाध्यक्ष
प्राथमिकी दर्ज, शुरू हुई कार्रवाई: थानेदार
एक युवती ने ताज हुसैन समेत तीन लोगों के खिलाफ शिकायत की है. शिकायत में धर्मांतरण करने का दबाव, शादी का दबाव के अलावा कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है- दीपेश कुमार, थाना प्रभारी
रची गई है साजिश: ताज हुसैनइधर, आरोपों पर ताज हुसैन का पक्ष लिया गया. उनका कहना है कि सभी आरोप गलत है. उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है. इसमें उनके विपक्षी का हाथ है।