जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के एनएच-33 स्थित रीवा होटल के पास शनिवार रात एक गैरेज मिस्त्री की अज्ञात अपराधियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 35 वर्षीय शाहिद कमर के रूप में हुई है, जो मूल रूप से धनबाद के बलियापुर का निवासी था. वह पिछले 10 वर्षों से एनएच-33 स्थित नारोज खान के गोडाउन में रह कर अलग-अलग जगहों पर घूम-घूम कर काम करता था।
चोरी के प्रयास की संभावना…..
मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह गैरेज के अन्य कर्मचारियों ने जब गैरेज खोला, तो शाहिद को खून से सना हुआ पड़ा देखा. सूचना मिलने के बाद गोडाउन मालिक नारोज खान और पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से खून के निशान और लोहे की रॉड से हुए वार के कुछ सबूत भी बरामद किए हैं. पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि कुछ बदमाश गैरेज में चोरी की कोशिश कर रहे थे और शाहिद ने उन्हें पहचान लिया, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच…..
घटना स्थल पर पुलिस ने फोरेंसिक टीम और खोजी कुत्तों की मदद से जांच की और तमाम सुराग जुटाए. वहीं, पुलिस ने हत्या के पीछे की असल वजह और अपराधियों की पहचान को लेकर जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।