जमशेदपुर / पोटका : भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत नेहरु युवा केंद्र, पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर द्वारा कश्मीरी युवा आदान – प्रदान कार्यक्रम के सातवें दिन पोटका प्रखंड के सुंदरनगर में “वतन को जानो” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पोटका विधायक संजीव सरदार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग, कुपवाड़ा, बारामूला, श्रीनगर, बड़गाम, पुलवामा जिले के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संजीव सरदार ने कहा की, “भारत की विविधता ही उसकी सबसे बड़ी शक्ति है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हमारा देश अनेक भाषाओं, संस्कृतियों और परंपराओं से जुड़ा हुआ है। लेकिन इन सभी के बीच जो सबसे महत्वपूर्ण चीज हमें जोड़ती है, वह है हमारी राष्ट्रीय एकता और भाईचारा। यह कार्यक्रम केवल सांस्कृतिक आदान-प्रदान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह युवाओं को एक-दूसरे को समझने, सीखने और देश के विकास में अपनी भूमिका निभाने का अवसर भी प्रदान करता है।” उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सकारात्मक सोच और आपसी सौहार्द को बढ़ावा दें, एक दूसरे के संस्कृति को अपनाए और देश की अखंडता बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं और इस बात को समझे कि युवा शक्ति और राष्ट्रीय एकता ही भारत की सबसे बड़ी ताकत हैं।
इस मौके पर पूर्वी सिंहभूम की जिला युवा अधिकारी अंजली कुमारी, बोकारो के जिला युवा अधिकारी गौरव कुमार, लातेहार की जिला युवा अधिकारी कंचन और कश्मीर के युवा प्रतिभागी उपस्थित रहे।
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)