डुमरिया : मंगलवार को पोटका विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार निर्वाचित विधायक संजीव सरदार ने डुमरिया प्रखंड के छोलागोड़ा चौक में वीर शहीद बाबा तिलका माझी, जयराम टुडू और मोनमाथो बास्के की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विजय जुलूस का शुभारंभ किया।
विजय जुलूस के दौरान विधायक ने विभिन्न गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों का अभिवादन किया और जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह जीत केवल उनकी नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की जनता की जीत है, जिन्होंने उन पर भरोसा कर सेवा का अवसर दिया। उन्होंने कहा, “मैं पोटका की जनता के प्रति हृदय से कृतज्ञ हूं। यह जीत आपकी है, आपकी शक्ति और समर्थन का परिणाम है। आप सभी ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, मैं उसे कभी टूटने नहीं दूंगा। आपकी उम्मीदों को पूरा करने के लिए मैं पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम करूंगा।”
उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि “पिछले पाँच वर्षों में हमने जनता की भलाई के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हैं, जिनमें सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े कार्य शामिल हैं। आने वाले समय में हम इन विकास कार्यों को और तेज करेंगे और नई योजनाओं को लागू कर क्षेत्र को प्रगति के पथ पर आगे ले जाएंगे। हमारी सरकार का लक्ष्य हर गांव तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना और लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है।” पूरे जुलूस के दौरान ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, और लोगों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर झारखंड आंदोलनकारी नेता, डुमरिया प्रखंड कमिटी के अध्यक्ष मिर्ज़ा सोरेन, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष भगत बास्केट, चेतन मुर्मू, लखन मार्डी समेत पंचायत कमिटी, महिला नेत्रीगण, माझी बाबा, नायके बाबा एवं सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)