जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत जेम्को चौक के पास मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस दुर्घटना में स्कूटी सवार पिता और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद घायल युवक को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना देर रात उस वक्त हुई, जब एक अज्ञात भारी वाहन ने स्कूटी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 38 वर्षीय कृष्णा कुमार शर्मा और उनकी 19 वर्षीय बेटी अंजलि कुमारी की जान चली गई, जबकि 18 वर्षीय विक्की कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस को।सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने पिता-पुत्री को मृत घोषित कर दिया।
कृष्णा कुमार शर्मा जोजोबेड़ा स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री में कार्यरत थे, जबकि उनकी बेटी अंजलि कुमारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी. उसे रांची में आयोजित एमटीएस परीक्षा में शामिल होना था. परीक्षा में शामिल होने के लिए कृष्णा कुमार अपने बेटे विक्की के साथ उसे रात करीब 1 बजे टाटानगर स्टेशन छोड़ने गए थे, लेकिन ट्रेन छूट जाने के कारण तीनों वापस घर लौट रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया।