जमशेदपुर : जमशेदपुर के काफी पुराने बिल्डर समय कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में विवाद शुरू हो गया है. कंपनी के प्रोपराइटर राजेश कुमार सिंह को घोटाला को उजागर करना काफी महंगा पड़ा. कंपनी के बाकी तीन पार्टनर ने इन्हें डायरेक्टर पद से मुक्त कर दिया है।
हालांकि राजेश सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने पार्टनर अनूपरंजन सहित अन्य दो पर धोखाधड़ी से डायरेक्टरशिप से हटाने का आरोप लगाया है. कहां है कि यह लोग पहले कंपनी का पैसा हर पड़े थे इसका इन्होंने विरोध किया और बैंक अकाउंट मैं सभी डायरेक्टर के साइन का हवाला देते हुए बैंक को लेटर जारी कर दिया उसके बाद अनूप रंजन और अन्य दो डायरेक्ट ने राजेश सिंह के खिलाफ हो गए।
हालांकि राजेश सिंह ने इस मामले को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल कोर्ट में मामला दायर किया है हालांकि एनसीएलटी कोर्ट ने राजेश सिंह के पक्ष में फैसला सुनाते हुए अगले आदेश तक कंपनी में किसी प्रकार के छेड़छाड़ पर रोक लगाई है. लेकिन उसके बावजूद भी अन्य तीन डायरेक्टर ने इन्हें पद से मुक्त कर दिया है. उधर राजेश सिंह ने इस मामले में न्यायालय के शरण मे जाने और 50 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा करने का बात कही है।
अनूप रंजन का सीधे तौर पर कहना है राजेश सिंह कंपनी के नियम के विरुद्ध काम कर रहे थे जिसके लिए उन्हें हटाया गया. वैसे सवाल यह उठता है की 25 साल पुरानी कंपनी में अचानक दरार कैसे ? वैसे बात कुछ भी हो लेकिन इसका असर समय कंस्ट्रक्शन पर पड़ेगा. वैसे राजेश सिंह का मानना है कि 9 करोड़ से ज्यादा का घोटाला हुआ है और यह उजागर करने के बाद सभी घोटालाबाज एक तरफ होकर इन्हें और उनकी पत्नी को डायरेक्टर पद से हटा दिया है।
