रांची : बीआईटी मेसरा ओपी अंतर्गत कल्याणी बस्ती में स्वास्तिक फेरो प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी का चिमनी ब्लास्ट हुआ है. इस घटना में कंपनी का ऑपरेटर ब्रजेश महतो गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना मंगलवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे की है. आनन-फानन में ऑपरेटर ब्रजेश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, इस मामले में बीआईटी ओपी प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि घटना सत्य है. कई दिनों से काम बंद था. कंपनी को फिर से शुरु करने के लिए ऑपरेटर ब्रजेश से ट्रायल करवा रहा था. इसी दौरान चिमनी ब्लास्ट कर गया है।
पुलिस के अनुसार दोपहर के समय चिमनी के ब्लास्ट होने के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल बन गया. स्थानीय लोग कंपनी की ओर भागने लगे. मौके पर पहुंच कर देखा तो फैक्ट्री की चिमनी ब्लास्ट कर गई थी. फिर स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरु की गई।
