(कांग्रेस महतो) चांडिल : चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चिलगु के पास गुरुवार को एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में तीन लोग बाल बाल बच गए. दुर्घटना में कार पर सवार तीन व्यक्ति को हल्की पुल्की चोट आएं हैं. सभी जमशेदपुर बारीडीह क्षेत्र के रहने वाले है. बताया जा रहा है कि कार पर सवार तीन लोग राँची से जमशेदपुर जा रहे थे. इस दौरान चिलगू-सहरबेरा सीमा पर स्थित बंद पड़े पुलिया के पास दुर्घटना हुई।
दुर्घटना में बंद पड़े सड़क के बिच मिट्टी पत्थर का अंबार से कार सीधे टकराई गई. इससे कार का आगे के परखच्चे उड़ गए और कार की गति तेज होने के करण कार पलट गया. दुर्घटना में कार को भारी नुकसान पहुंचा है. कार पर सवार सभी लोग नशे में धुत थे घटना अहले सुबह पांच बजे की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि कार को सुबह मॉर्निग वॉक करने वाले लोगो ने किसी तरह ठेल के सीधा किया और लोगो को बाहर निकाला।
