राजनगर : हाता-चाईबासा मार्ग पर तेलाई गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया, जिससे चालक अर्जुन गोप व खलासी राकेश गोप गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को इलाज के लिए राजनगर सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. चालक व खलासी राजनगर के रहने वाले थे. घटना शुक्रवार की देर रात की है।
मिली जानकारी के अनुसार, बोलेरो (मालवाहक) चालक राजनगर का पोटका निवासी अर्जुन गोप व खलासी राजनगर के लोधा निवासी राकेश गोप चाईबासा से आ रहे थे. जैसे ही तेलाई गांव मोड़ के पास पहुंचे तो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे शीशम पेड़ से जोरदार टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये. इसके बाद स्थानीय लोगों की सहायता से गाड़ी से चालक व खलासी को बाहर निकाला गया. शनिवार को पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया।
