प्रतिनिधि, जादूगोड़ा : जादूगोड़ा के राखा वन क्षेत्र अन्तर्गत जोबला गांव के जंगलों से रोजाना अवैध रूप से कई ट्रैक्टरो द्वारा पत्थर कि ढुलाई किया जा रहा है. वहीं इसकी जानकारी देते हुए गांव के लोगो का कहना है कि जंगलों से पत्थरों को इकट्ठा कर अवैध तरीके से तिलाईतांड गांव के रास्ते से उसे बांगो समेत आस-पास के क्षेत्र मे ले जाया जा रहा है. जिसे रोकने में वन विभाग नाकाम साबित हो रही है।
जबकि स्थानीय लोगो की मदद से भी कई बड़े बड़े पत्थरों को तोड़कर उसको भी जंगल से बाहर ले जाया जा रहा है. हालांकि इस तरह की अवैध कारोबार से पत्थर माफिया फल फूल रहा है. वहीं जंगलों से निकालने वाली इन पत्थरों की कीमत बाहर में दस से बारह हजार रुपया बताया जा रहा है. इस बारे के राखा वन विभाग के अधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है जल्द ही एक टीम गठित कर इसमें जांच किया जाएगा।
