जमशेदपुर : श्री श्री शीतला माता मंदिर समिति गड़ाबासा बागबेड़ा होली मिलन समारोह में जुटे राजनीतिक और सामाजिक दिग्गज बतौर अतिथि पूर्व विधायक अरविंद सिंह, पूर्व डीएसपी कमलकिशोर जी,समाजसेवी शिवशंकर सिंह, आर के सिंह, गुरमीत सिंह तोते, अविनाश सिंह राजा,कविता परमार, कुसुम पूर्ति, श्रीनिवास तिवारी, मुन्ना चौबे, कमलेश सिंह, जुगनू पांडेय,पवन सिंह, संजय सिंह, कमलेश दुबे, चिंटू सिंह, सतबीर सिंह सोमू, डीके मिश्रा, विमलेश उपाध्याय, प्रताप यादव, समाज मालाकार, समेत अन्य की उपस्थिति मौजूद रही।
आयोजनकर्ता समिति के संरक्षक कन्हैया सिंह ने बताया कि फगुआ तो एक बहाना है असल में एक दूसरे से मिलना और मिलना है खासकर अपने माटी के खुशबू के साथ युवा पीढ़ी भी अपनी सभ्यता और संस्कृति को समझने का साधन बनने का अवसर मिला है क्योंकि युवा पीढ़ी नशा में समाहित हो रहे वैसे लोगो को सभ्यता और संस्कृति के माध्यम से यह बताने का कार्य होता है कि इस महीना में फगुआ क्यों और इसका महत्व क्या है।
गायक कन्हैया सिंह ने होली खेले रघुबीरा … कान्हा खेले होली आज ब्रिज में …के आलवे मोदी और योगी खेले संग होली से दर्शकों के मन मोहित कर दिया ।
फगुआ कार्यक्रम में मुख्य रूप से आनंदी ओझा, महेश सिंह, बृजेश सिंह, अप्पू तिवारी, ललित सिंह, सागर राय, प्रताप यादव, सुनील मिश्रा , राम जी शर्मा, विशाल ,हेमंत , नथुनी साह, उदय सिंह संजय प्रसाद, जय बहादुर सिंह, समेत अन्य मौजूद रहे।