नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का खिताब एक बार फिर अपने नाम किया। शनिवार को खेले गए फाइनल मैच में मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 रन से हराया। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में हुए इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम सिर्फ 141 रन ही बना सकी और मुंबई ने दूसरी बार WPL का खिताब जीता। इससे पहले, मुंबई ने पहले संस्करण में भी दिल्ली को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।
दिल्ली का बल्लेबाजी क्रम बिखरा
मुंबई द्वारा दिए गए 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली के बल्लेबाज बुरी तरह असफल रहे। टीम ने महज 44 रन पर चार विकेट गंवा दिए। कप्तान मेग लैनिंग 13 रन और शेफाली वर्मा सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद जेस जोनासन को अमेलिया कर ने यास्तिका भाटिया के हाथों कैच कराया, जो केवल 13 रन ही बना सकीं। दिल्ली के लिए मारिजन कप ने सर्वाधिक 40 रनों की पारी खेली, जबकि जेमिमा रोड्रिग्स ने 30 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में एनाबेल सदरलैंड (2), सारा ब्राइस (5), मिन्नू मणि (4), निकी प्रसाद (25) और श्री चरणी (3) नाबाद रही। मुंबई के लिए नेट सिवर ब्रंट ने तीन, अमेलिया कर ने दो और शबनम इस्माइल, हीली मैथ्यूज व साइका इशाक को एक-एक विकेट मिले।
सिवर ब्रंट और हरमनप्रीत का शानदार प्रदर्शन
मुंबई के लिए इस मैच में बल्लेबाजी का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा, लेकिन नेट सिवर ब्रंट और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी टीम को मुश्किल से बाहर निकाला। मुंबई ने 14 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए थे, जिसमें यास्तिका भाटिया (8) और हीली मैथ्यूज (3) आउट हो गईं। इसके बाद ब्रंट और हरमनप्रीत ने मैच का रुख बदल दिया। दोनों ने 62 गेंदों में 89 रनों की साझेदारी की। ब्रंट ने 30 रन बनाकर मिन्नू मणि के हाथों कैच होकर आउट हुईं, जबकि हरमनप्रीत कौर ने 44 गेंदों में 66 रन बनाकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
इसके अलावा अमेलिया कर ने 2 रन, जी कमालिनी ने 10 रन और अमनजोत कौर ने 14* रन बनाए। दिल्ली के लिए मारिजन कप, जेस जोनासन और श्री चरणी को दो-दो विकेट मिले, जबकि एनाबेल सदरलैंड को एक विकेट हासिल हुआ।