जमशेदपुर : आज़ाद समाज पार्टी के झारखंड़ प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगों दलों के द्वारा लाया गया असंवैधानिक वक़्फ़ संशोधन बिल देश के 25 करोड़ मुसलमानो से उनके द्वारा अल्लाह के लिए दान किये गए ज़मीन को हड़प करने एवं भारत में लगातार हिन्दू मुस्लिम दंगा को बढ़ावा देने वाला बिल है जिससे मुसलमानो की खुद की ज़मीन हमसे छीन ली जाएगी और उनके मदरसे, खानकाहें, कब्रिस्तान, मस्जिदें इत्यादि को हड़प लिया जायेगा, इस काले कानून का आज़ाद समाज पार्टी पहले दिन से विरोध कर रही है और जब तक यह बिल रद्द नही होता विरोध जारी रहेगा। उन्होंने मुसलमानो से अपील की है कि कल रमज़ान के आखरी जुमे में काली पट्टी लगा कर इस काले कानून का विरोध करें और जो पार्टियां इस काले कानून का समर्थन कर रही है उस पार्टी के मुस्लिम नेताओं का सामाजिक बहिष्कार करिए, ऐसे बुज़दिल के ईमान फरोशों से हमें कोई रिश्ता नही रखना चाहिए।
काशिफ़ रज़ा सिद्दीकी ने कहा कि इस काले कानून की भारत के हर अमन पसंद और संविधान के मानने वाले नागरिक को विरोध करना चहिए, क्योंकि यह संविधान के द्वारा दिये गए मौलिक अधिकारों का सीधा हनन है, और इस बिल के द्वारा इस देश के संविधान को खत्म करने की शुरुआत होगी, इससे पहले भी ऐसी कई कोशिशें की जा चुकी है पर भारत के संविधान में आस्था रखने वाले नागरिकों के विरोध के कारण ऐसे बिल को पास होने से रोका गया।
आज़ाद समाज पार्टी, भीम आर्मी देश के संविधान को उनसे मौलिक रूप में लागू करने को लेकर संघर्ष करती रही है और करते रहेगी,आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद नगीना पूरी मज़बूती के साथ इस बिल के विरोध में संसद में और सड़क पर लड़ रहे हैं और इसके विरोध में लगातार आवाज़ उठा रहे हैं।