BIG BREAKING MP : ओखलेश्वर धाम में चमत्कार… भगवान हनुमान की मुर्ति ने झपकीं अपनी पलकें…वीडियो हुआ वायरल
मध्यप्रदेश : मध्य प्रदेश के खरगोन के ओखलेश्वर धाम से चमत्कार की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि भगवान हनुमान की मुर्ति ने झपकीं अपनी पलकें। इस तरह की बाते सुनकर मंदिर में देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है।
इस वीडियो की पुष्टी #LOKTANTRA SAVERA NEWS नहीं करता है
ओखलेश्वर धाम के हनुमान जी मंदिर में चमत्कार होते रहे हैंः भक्त
मंदिर के पुजारी सहित मौजूद श्रद्धालु भगवान का चमत्कार मान रहे है। आस्था और अंधविश्वास के बीच कई श्रद्धालुओं ने हनुमान जी की मूर्ति की पलक झपकने का विडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया है। श्रद्धालुओं का कहना है की ओखलेश्वर धाम के हनुमान जी मंदिर में चमत्कार होते रहे हैं। आज का चमत्कार तो हमारे मोबाइल में कैद हो गया है। यहां दर्शन मात्र से हर मनोकामना पूरी हो जाती है। पुजारी सहित मंदिर में मौजूद श्रदालुओं ने भगवान की मूर्ति ने चमत्कार बताया। गौरतलब है की चोला श्रंगार के दिन हजारों श्रदालुओं का सैलाब उमड़ता है। भंडारे का भी आयोजन होता है।
10 फिट की हनुमान जी की प्रतिमा के हाथ में शिवलिंग
बड़वाह से 31 किमी ओखलेश्वर धाम में हनुमान जी की 10 फिट ऊंची हाथों में शिवलिंग लिए अनूठी प्रतिमा है। हनुमान जी की प्रतिमा दुर्लभ और अनूठी है क्योंकि इनके एक हाथ में शिवलिंग है, जबकि ज्यादातर मूर्तियों के हाथ में द्रोणागिरि पर्वत होता है। मान्यता है कि हनुमान जी जब रामेश्वरम शिवलिंग स्थापना के लिए लेकर जा रहे थे तो कुछ देर के लिए यहां रुके थे।