जमशेदपुर : ईद के अवसर पर आज़ाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा सिद्दीकी ने जमशेदपुर के बाराद्वारी स्थित आशीर्वाद ओल्ड ऐज होम में बुजुर्गों के साथ ईद की खुशियां बांटी, उन्होंने कहा की आज ईद के अवसर पर हमलोग ईद की खुशियां उनके साथ बांटने आये हैं जो खुशियों से महरूम हैं।


काशिफ़ रज़ा ने कहा कि ओल्ड ऐज होम आकर उनका मन दुखी है क्योंकि यहाँ हमें इस दुनिया में लाने वालों को उनके बच्चो ने इस उम्र में अकेला छोड़ दिया है, यह कैसे सम्भव है, इंसान इतना कैसे गिर सकता है, हमारी कोशिश है कि हम इनके दुखी मन और जीवन में इस छोटी से कोशिश के द्वारा खुशी और चेहरों पर मुस्कान ला सके। कार्यक्रम में नईम खान, फैय्याज आलम, अनूप कुमार, दिनेश कुमार, मुहम्मद वसीम, शमीम अहमद, अली वाहिद, कफील अहमद, आफताब पठान, आसिफ और अन्य उपस्थित थे।
