सहरसा : बिहार के सहरसा जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पतरघट थाना क्षेत्र के गोलमा वार्ड संख्या-12 निवासी निर्मल साह (उम्र 40 वर्ष) की अज्ञात अपराधियों ने सिर काटकर हत्या कर दी और उसका सिर लेकर मौके से फरार हो गए। मृतक इलाके में भूंजा-चाउमिन बेचकर जीवन यापन करता था। यह घटना न केवल क्रूरता की पराकाष्ठा है, बल्कि जिले की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है।
हर रोज की तरह निकले थे काम पर, फिर नहीं लौटे
निर्मल साह के बेटे रवि कुमार के अनुसार, शनिवार दोपहर 3 से 4 बजे के बीच उसके पिता फॉरसाहा के समीप ठेले पर भूंजा बेचने गए थे। वे आमतौर पर रात 8-9 बजे तक घर लौट आते थे, लेकिन जब रात 10 बजे तक वे नहीं लौटे, तो परिवार को चिंता हुई। बार-बार फोन करने पर भी कॉल रिसीव नहीं हुआ, जिसके बाद परिजन उन्हें खोजने निकल पड़े।
सड़क किनारे पड़ा था धड़, सिर गायब
जब परिजन फॉरसाहा पहुंचे तो देखा कि सड़क किनारे निर्मल साह का सिरकटा शव पड़ा था, और उनका भूंजा बेचने वाला ठेला पलटा हुआ था। यह दृश्य बेहद भयावह था। शव की शिनाख्त धड़ से की गई, जबकि सिर घटनास्थल से गायब था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और सिर की तलाश शुरू की गई, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।
चार थानों की पुलिस जांच में जुटी, सिर की तलाश जारी
सहरसा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चार थानों—पतरघट, सोनबरसा, महिषी और सौरबाजार की संयुक्त टीम को जांच में लगाया है। चारों थाना के पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और परिस्थितिजन्य साक्ष्य जुटाने में लगे हैं। पुलिस ने रविवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
मृतक की पहचान
नाम: निर्मल साह, उम्र : 40 वर्ष, पिता का नाम : स्व. जगदीश साह, निवास : गोलमा, वार्ड संख्या-12, थाना पतरघट, जिला सहरसा, व्यवसाय : भूंजा-चाउमिन विक्रेता
इलाके में डर और गुस्से का माहौल
घटना के बाद से गोलमा और फॉरसाहा क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग इस तरह की निर्मम हत्या से स्तब्ध हैं और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। अब तक इस हत्या के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन पुलिस आपसी रंजिश, लूट या अन्य एंगल से जांच कर रही है।