जमशेदपुर : अंजनी होटल के सभागार में राष्ट्रीय परशुराम परिषद की बैठक झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रघुबर चौबे के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संस्थापक संरक्षक माननीय प. सुनील भराला उपस्थित रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में एस. डी. शर्मा चेयरमैन देवस्थान बोर्ड राजस्थान सरकार एवं मुकेश भार्गव सदस्य राष्ट्रीय कार्यकरिणी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन मुकेश पाठक प्रदेश महासचिव झारखण्ड प्रदेश द्वारा की गयी। मुख्यरूप से बैठक में राष्ट्रीय परशुराम परिषद के गठन के मूलभूत उद्येश्यों के साथ साथ सभी सनातनी ब्राह्मण को एक साथ जोड़कर संगठित करने पर चर्चा की गई। श्री परशुराम धाम स्थापना पर चिंतन भी किया गया।
आगामी 7-9 अक्टूबर को जनपद मथुरा के वृन्दावन में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक एवं दो दिवसीय अखिलभारतीय चिंतन वर्ग में झारखण्ड प्रदेश से अधिक संख्या में पदाधिकारी भाग ले इस पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों ने परिषद के महत्वपूर्ण कार्यों पर प्रकाश डाला एवं सभा में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों को संगठन को अत्यधिक मजबूती हेतु प्रेरित किया। बैठक में मुख्यरूप से लक्ष्मीनारायण तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष, आर. के. तिवारी, संजय मिश्रा, बालकृष्ण दुबे, ललन दुबे, संजय वाजपेयी, श्री प्रेम शंकर पाण्डेय, श्री सी. एन. दुबे, अनिरुद्ध झा, निर्मल मिश्रा, विनय पाण्डेय, राकेश रंजन मिश्रा, मुन्ना पाण्डेय, राहुल तिवारी आदि सदस्य उपस्थित थे।