जमशेदपुर : साकची ओल्ड बुक स्टोर चौक के समीप बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के स्मारक स्थल पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 135 वीं जयंती मनाई. कार्यक्रम का आयोजन हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष बलबीर मंडल की देखरेख में हुआ. श्री मंडल ने सर्वप्रथम बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के स्मारक पर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. श्री मंडल ने कहा कि देश रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर भारत के संविधान के शिल्पकार हैं. उन्हें सामाजिक न्याय के प्रेरण्ता कहा जाता है वे देश के करोड़ों वंचित, शोषित, दलित समाज की आवाज है. डॉ भीमराव अंबेडकर ने विपरीत परिस्थिति में शिक्षा प्राप्त की तथा सामाजिक व न्यायिक ज्ञान प्राप्त किया. देश के आजाद होने के बाद वह भारत के पहले कानून मंत्री बने और सामाजिक सुधारो को आगे बढ़ने का कार्य किया।
डॉ आंबेडकर कभी आरक्षण के समर्थन में नहीं थे उन्होंने हिंदू समाज को जाति में बांटने के खिलाफत की और उन्होंने दलील दी की ऐसी व्यवस्था कायम होनी चाहिए जिसमें कर्म के आधार पर लोगों को सुविधा मिले न की जाति के आधार पर. आज के दिन हम सबों को यह संकल्प लेना चाहिए की हम अपने समाज के पिछड़े, अति पिछड़े तबके के लोगों को आगे लाने का कार्य करेंगे. उन्हें सामाजिक और आर्थिक समानता का अधिकार मिले ऐसी व्यवस्था कायम करवाने का प्रयास करना चाहिए। इस दौरान मुख्य रूप से नवीन राव, मनीष साहू, भाजपा के राकेश सिंह, कुमार अभिषेक, हरेराम यादव, भाजपा एसटी मोर्चा के दिलीप पासवान, कुश कुमार, सूरज कुमार, आशुतोष सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।