उत्तराखंड : सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का क्रेज किस हद तक लोगों को लापरवाह बना चुका है, इसका खौफनाक उदाहरण उत्तरकाशी के मर्णिकाघाट में देखने को मिला। यहां नेपाल मूल की एक महिला, जो छुट्टियां बिताने उत्तरकाशी आई थी, रील बनाते समय भागीरथी नदी में बह गई। हादसे का सबसे दिल दहला देने वाला पहलू यह रहा कि उस वक्त महिला की 11 वर्षीय बेटी ही उसका वीडियो बना रही थी।
16 सेकंड की रील, उम्रभर का दर्द…..
पूरा हादसा महज 16 सेकंड में घटा, लेकिन पीछे छोड़ गया एक मासूम के जीवन का सबसे भयावह पल। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला बाल खुले छोड़कर, कैमरे की ओर मुस्कुराते हुए नदी में धीरे-धीरे उतर रही है। लेकिन चंद ही सेकंड में तेज बहाव ने उसका संतुलन बिगाड़ दिया और वह पानी में बह गई।
बेटी के साथ रिश्तेदार के घर घूमने आई थी
महिला अपनी बेटी के साथ घाट पर स्नान कर रही थी और इसी दौरान रील बनाने का ख्याल आया। शायद यह सोचकर कि एक अच्छी रील इंस्टाग्राम पर डालेगी और लाइक्स की बौछार होगी, लेकिन किसे पता था कि वही आखिरी पल साबित होगा।
रेस्क्यू जारी, अब तक नहीं मिला सुराग…..
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस, एसडीआरएफ (SDRF) और क्यूआरटी टीम को सूचित किया। कई घंटों की खोजबीन के बाद भी दो दिन बीत चुके हैं, लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं मिला है। सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।
सोशल मीडिया की अंधी दौड़ और उसका अंजाम……
यह कोई पहली घटना नहीं है जहां रील बनाने के चक्कर में जान गई हो। हर दिन, सोशल मीडिया पर “थ्रिल” और “वायरल” होने की चाह में लोग अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं।
कोई चलती ट्रेन के पास खड़ा होकर वीडियो बनाता है। कोई ऊंची इमारत पर स्टंट करता है तो कोई तेज बहाव वाली नदी में उतर जाता है सिर्फ कुछ लाइक्स और व्यूज़ के लिए। क्या ये व्यूज़ किसी की जान से ज़्यादा कीमती हैं?
एक बेटी, जिसकी आंखों के सामने मां चली गई…..
सबसे बड़ा सवाल है उस 11 साल की मासूम बच्ची का क्या? जो अब भी शायद समझ नहीं पाई होगी कि जो वीडियो वह बना रही थी, वो उसकी मां के आखिरी पलों की गवाही बन गया।