जमशेदपुर : रविवार को जमशेदपुर के मानगो एमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा में करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनका शव खेत में मिला, जहां से एक पिस्तौल और शराब की बोतलें और स्कूटी भी बरामद की गई हैं। यह सनसनीखेज वारदात शहर में दहशत और गुस्से का माहौल पैदा कर गई है। हत्या के विरोध में करणी सेना और क्षत्रिय समाज के लोगों ने मानगो डिमना चौक को जाम कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए NH 33 को पूरी तरह जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस और दो डीएसपी लोगों को समझाने में लगे हुए हैं, लेकिन अब तक स्थिति शांत नहीं हो पाई है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना मिनी पंजाब के पास घटी, जहां विनय सिंह को करीब से कई गोलियां मारी गईं। घटनास्थल पर पिस्तौल के साथ शराब की बोतलें मिलने से आत्महत्या के भी कयास लगाए जा रहें है और मामला और अधिक जटिल हो गया है। पुलिस यह समझने की कोशिश कर रही है कि विनय सिंह खेत में क्यों और कैसे पहुंचे और वहां किसने और क्यों उन्हें गोली मारी।
यह हत्या न केवल एक संगठन के नेता की निर्मम हत्या है, बल्कि शहर में बढ़ते आपराधिक वर्चस्व संघर्ष की भी ओर इशारा करती है। प्रशासन के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती हालात को काबू में लाने और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की है।