गुमला : जिले के कामडारा थाना स्थित कारीचुंवा अंबाटोली गांव में रविवार को जमीन विवाद में भतीजे ने चाचा और चाची की टांगी से काटकर हत्या कर दी। मृतकों में थादियुस कुल्लू (45 वर्ष) एवं सिलविया कुल्लू (42 वर्ष) शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही कामडारा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच दंपती के शवों को बरामद किया। साथ ही आरोपी भतीजा अरविंद कुल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
Advertisements
