लातेहार : जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में बालूमाथ थाना क्षेत्र की सीमा पर शनिवार की शाम नक्सलियों ने छह वाहनों में आग लगा दी। इन वाहनों का इस्तेमाल सीएमपीडीआई की टीम कर रही थी। घटना की जानकारी रात करीब 12 बजे पुलिस को मिली, जब सर्वे काम में लगे लोगों ने पुलिस को आकर बताया कि हथियारबंद लोगों ने छह वाहनों में आग लगा दी है।
सीएमपीडीआई के लिए खनन से पहले सर्वे का काम कर रही टीम के सदस्य चंदवा थाना क्षेत्र में थे, तभी पांच हथियारबंद लोग उनके पास पहुंचे। हथियारबंद लोगों ने खुद को नक्सली बताया और सर्वे काम में लगाये गए दो पिकअप वैन, दो हाईवा ट्र्क और दो बलेरो को जला दिया। इसके बाद नक्सली धमकी देते हुए जंगल में चले गए। नक्सलियों के द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजाम दिए जाने से एक बार फिर से इलाके में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है।


















