जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका क्षेत्र में स्थित शाह स्पंज एंड आयरन कंपनी ने अपने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) फंड के तहत जिला ट्रैफिक पुलिस के जवानों के लिए छाता, चश्मा, टोपी आदि सुरक्षा उपकरण प्रदान किए। इन उपकरणों के माध्यम से ट्रैफिक पुलिस के जवान अब धूप में भी सुरक्षित रहकर अपनी ड्यूटी निभा सकेंगे।
जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने एसएसपी कार्यालय सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इन सभी उपकरणों का वितरण ट्रैफिक पुलिस जवानों के बीच किया। इस अवसर पर एसएसपी ने कहा कि इन सुरक्षा उपकरणों के इस्तेमाल से जवानों को गर्मी और तेज धूप में ड्यूटी करने में राहत मिलेगी और वे अधिक सुरक्षित ढंग से अपने कार्य का निर्वहन कर सकेंगे। इस पहल की सराहना जिलेभर में की जा रही है और इसे पुलिस तथा आम जनता के बीच सहयोग का एक अच्छा उदाहरण माना जा रहा है।