जमशेदपुर : प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के सचिव डॉ पारितोष सिंह और युवा कॉंग्रेस के प्रदेश महासचिव संजीव रंजन रांची में झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के नए अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव जी और उपाध्यक्ष संजय पाण्डे समेत पूरी टीम को जीत की बधाई दिया. डॉ पारितोष सिंह ने कहा कि नई टीम की जीत से राज्य भर के खिलाड़ियों में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है. लगातार कुछ वर्षो से यह पद रिक्त होने के कारण नए खिलाड़ियों को उनका हक नहीं मिल पा रहा था. संजीव रंजन ने कहा कि नई कमिटी निर्वाचित होने से पूरे राज्य भर मे युवाओं को एक उम्मीद जगी है जिससे नए ऊर्जावान और प्रतिभावान लोगों को आगे आने का मौका मिलेगा. दोनों काफी अनुभवी और सकारात्मक सोच के साथ काम करने वाले लोग है. इससे क्रिकेट जगत में काफी फायदा मिलेगा. मौके पर पवन तिवारी, निलेश कुमार, उज्जवल कुमार, बिजेंद्र साहू, रोहित पाल समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.
