इंदौर : विजय नगर थाना क्षेत्र में स्थित सी21 मॉल और मल्हार मॉल के बीच सड़क पर युवतियों के बीच हुई जोरदार मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों युवतियां आपस में भिड़ती हुई नजर आ रही हैं. उनके बीच हुई हाथापाई के कारण मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. आसपास मौजूद लोग इस पूरे घटनाक्रम को देख हैरान रह गए. आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया. वायरल वीडियो के सामने आने के बाद दो युवतियों ने विजयनगर थाने में पहुंचकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि वायरल वीडियो और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है. इसके जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस पीड़ित युवतियों के बयान और तकनीकी सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।
