जमशेदपुर : शहर के मानगो के आजादनगर रोड नंबर 3 के जाहिद अपार्टमेंट के दो फ्लैटों का ताला तोड़कर करीब 4 लाख रुपये मूल्य की चोरी कर ली गई है. घटना की जानकारी फ्लैट के लोगों को आज सुबह लगी. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
फ्लैट नंबर 301 और 401 में हुई है चोरी
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि फ्लैट नंबर 301 और 401 में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. रात के समय फ्लैट में कोई नहीं था. सुबह लौटने पर घटना की जानकारी मिली.
टीएमएच की है कर्मचारी
घटना में भुक्तभोगी शाहिस्ता टीएमएच की कर्मचारी हैं. उन्होंने बताया कि उनकी ओर से बराबर मेंटेनेंस खर्च तक दिया जाता है. बावजूद फ्लैट में सीसीटीवी कैमरा तक नहीं लगाया गया है. घटना के बाद पुलिस ने अपार्टमेंट के गार्ड से भी पूछताछ की है. गार्ड ने कहा कि उन्हें घटना की भनक नहीं लगी थी.
