जमशेदपुर : मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा द्वारा ‘पहली रोटी गौ माता की’ कार्यक्रम के तहत टाटानगर गौशाला में 200 रोटी गौ माताओं को रोजाना खिलाते हुए आज चार वर्ष पूरे हो गये. संगठन के पदाधिकारियों ने उपरोक्त योजना को जारी रखने की घोषणा टाटानगर गौशाला में गौ माताओं को रोटी, गुड़, हरी सब्जी, चारा खिलाकर की।

शाखा के अध्यक्ष बजरंगलाल अग्रवाल, महासचिव बबलु अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष सन्नी संघी ने अन्य लोगों से भी गौ माता की सेवा करने का आग्रह किया. टाटानगर गौशाला कमिटी के अध्यक्ष कैलाश सरायवाला और महासचिव महेश गोयल ने संगठन के इस प्रयास की सराहना की।

मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा के अध्य्क्ष बजरंज अग्रवाल, सचिव बबलु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सन्नी संघी, ओमप्रकाश रिंगसिया, दीपक पारीक, पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, टाटानगर गौशाला के महासचिव महेश गोयल, प्रमोद सरायवाला, सांवरमल अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, लालचंद अग्रवाल, संजय झाझरिया, हर्ष मुनका, निर्मल पटवारी, दिनेश छापोलिया, नरेश अग्रवाल, गिरधारी खेमका, कमलेश चौधरी, सुनील अग्रवाल, कुशल गनेड़ीवाल, अश्विनि अग्रवाल, राहुल चौधरी, अजय भालोटिया, मंटू अग्रवाल, दीपक चेतानी, शिवशंकर महेश्वरी, बजरंज अग्रवाल, उमेश खिरवाल, प्रमोद खन्ना, संजय शर्मा, कमल लड्डा, बॉबी जैन, लक्ष्मी नारायण बंसल, पीयूष गोयल, कौशल अग्रवाल, सुरेश शर्मा लिप्पु समेत समाज के कई गणमान्य उपस्थित थे।

