जमशेदपुर : चाकुलिया पुराना बाजार निवासी स्वर्ण व्यवसायी अरुण नंदी उर्फ खोकन नंदी से हुई डेढ़ किलो सोने की लूट मामले में पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया, जहां पश्चिम बंगाल के जामबनी थाना से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी भागने में सफल रहा. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे हुए सोने, बाइक, एक देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. लूट का मास्टर माइंड की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं. इसकी गिरफ्तारी के लिए कई संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. पुलिस को आशंका है कि वह पश्चिम बंगाल में ही कहीं छिपा हुआ है. पुलिस ने गिरफ्तार दो अपराधियों को बुधवार को जेल भेज दिया है।
बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि लूट की वारदात के बाद एसएसपी के निर्देशानुसार छापेमारी दल का गठन किया गया, जहां पश्चिम बंगाल के जामबनी थाना में चेकिंग देखकर बाइक सवार तीनों अपराधी इधर उधर भागने लगे. तभी दौड़ाकर तीन में से दो अपराधियों को पकड़ा गया. अभी एक फरार है. लूट में शामिल तीनों अपराधियों के ऊपर कई केस हैं. गिरफ्तार आरोपी रफीक के ऊपर 17 केस हैं. रफीक जमशेदपुर से सटे तामुलिया में किराए के मकान में रहता है. निरंजन पर सात केस हैं. वह जमशेदपुर के बागबेड़ा का है. तीसरा फरार आरोपी भी शातिर है. उस पर कई केस हैं. पुलिस ने बताया कि इन तीनों ने चाकुलिया जाकर घटना को कैसे अंजाम दिया इसकी जांच चल रही है।
