RANCHI : रांची के रातू रोड फ्लाईओवर का तीन जुलाई को उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। इसको लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इससे संबंधित आदेश बुधवार को ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने जारी किया है। आदेश के अनुसार, गुरुवार सुबह 9 से शाम पांच बजे तक जाकिर हुसैन पार्क से पिस्का मोड़ तक सभी प्रकार के वाहनों की नो इंट्री रहेगी।
आदेश में कहा गया है कि तीन जुलाई की सुबह आठ से रात दस बजे तक शहर में मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। शहरी क्षेत्र में भी सुबह नौ से शाम पांच बजे तक वाहनों के परिचालन और प्रवेश पर भी रोक लगाई गई है। ट्रैफिक एसपी ने बताया कि भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में अन्य मार्गों में भी बदलाव किया जा सकता है।
प्रशासन का अपडेट
● तीन जुलाई को सुबह आठ से रात दस बजे तक शहर में सभी प्रकार के बड़े मालवाहक वाहनों का परिचालन और प्रवेश वर्जित रहेगा।
● सुबह नौ से शाम पांच बजे तक सभी मालवाहक वाहनों का प्रवेश और परिचालन वर्जित रहेगा।
● कांठीटांड, रातू, तिलता की तरफ से पंडरा, पिस्का मोड़, न्यू मार्केट की ओर आने वाले सभी प्रकार के बड़े व छोटे मालवाहक वाहन एवं चार पहिया वाहन, बस आदि का प्रवेश वर्जित किया गया है।
● न्यू मार्केट चौक से लेकर एसबीआई मुख्य शाखा कचहरी, जाकिर हुसैन पार्क मोड़ से रणधीर वर्मा चौक के बीच सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
● शहीद चौक, अपर बाजार से किशोरी यादव चौक की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश व परिचालन वर्जित रहेगा।
● कांठीटाड की ओर से पिस्का मोड़ की तरफ आने वाले तिलता चौक से ही रिंग रोड के बायें, दायं मुड़कर अपने गंतव्य तक जा सकते हैं।
● मेन रोड और सर्कुलर रोड से किशोरी यादव चौक, जाकिर हुसैन पार्क की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन रेडियम चौक से एसएसपी आवास चौक तथा जेल चौक से करमटोली चौक होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकते हैं।
● कटहल मोड़ से पिस्का मोड़ की ओर आने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहनों का प्रवेश, परिचालन पूरी तरह से वर्जित रहेगा। कटहल मोड़ से सभी प्रकार के चार पहिया वाहन एटीआई बस स्टैंड तक ही आ-जा सकेंगे।
● वीवीआईपी के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था ओटीसी ग्राउंड में की गई है।
● ऑटो और चार पहिया वाहनों समेत अन्य वाहनों के लिए पंडरा बाजार समिति परिसर में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है
● बाइक के लिए आईटीआई कॉलेज ग्राउंड
