जमशेदपुर : नारायण प्राइवेट आई.टी.आई. में भारत माता के सच्चे सपूत, महान राष्ट्रभक्त, शिक्षाविद एवं जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. जटाशंकर पांडेय सहित समस्त शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी पावन स्मृति को नमन करते हुए की गई। कॉलेज के निदेशक डॉ जटा शंकर पाण्डेय ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी न केवल एक महान नेता थे, बल्कि उन्होंने राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनके विचार आज भी युवाओं को देशसेवा की प्रेरणा देते हैं।
श्री पाण्डेय ने आगे कहा कि डॉ. मुखर्जी का यह कथन – “एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे” – आज भी हर देशभक्त के हृदय में गूंजता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे उनके जीवन से प्रेरणा लें और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एडवोकेट निखिल, प्रो. सुदिष्ठ कुमार, जयदीप पांडेय, पवन महतो,अजय मंडल, कृष्णा महतो, गौरव महतो, शशि महतो, शुभम्,सोमनाथ, प्रकाश महतो आदि मौजूद रहे।
