जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर के सर्वाधिक भीड़ वाले इलाके खाओ गली में अपराधियों ने गोलियां चलायी है. जिसमें कि एक व्यक्ति को गोली लगी है, जिसको उठाकर लोग अस्पताल ले गये है. जिस व्यक्ति को गोली लगी है वो चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव का प्रतिनिधि समरेश सिंह उर्फ गुड्डू है, फ़िलहाल वो अभी खतरे से बाहर है। इस घटना से इलाके सनसनी फैल गयी है. बिष्टुपुर स्थित डीएम मदन स्कूल (केएमपीएम वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर) के ठीक सामने यह गोलियां अपराधियों ने चलायी है. जिसको लेकर हड़कंप मच गया है।

पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की है. एरिया की घेराबंदी कर दी है. पुलिस मामले को लेकर अब तक कुछ कहने की स्थिति नहीं है. लेकिन बताया जा रहा है कि पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के विधायक प्रतिनिधि समरेश सिंह उर्फ गुड्डू को गोली मारने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गये है।

