चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है. ACB की जमशेदपुर टीम ने चांडिल अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी शनि बर्मन को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. मामला खतियानधारी राजेश हेम्ब्रम की शिकायत से शुरू हुआ. राजेश ने अपना नाम ऑनलाइन पंजी-2 में दर्ज कराने के लिए अंचल कार्यालय का संपर्क किया था. राजस्व कर्मचारी शनि बर्मन ने इस काम के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. राजेश ने एसीबी जमशेदपुर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की जांच के बाद एसीबी ने ट्रैप की योजना बनाई जैसे ही शनि बर्मन ने रिश्वत राशि ली।
एसीबी की टीम ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया. उनके पास से रिश्वत की पूरी रकम बरामद की गई. एसीबी के डीएसपी इंद्रदेव राम के अनुसार आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. जांच जारी है और अन्य अधिकारियों की संलिप्तता मिलने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. एसीबी ने लोगों से अपील की है कि रिश्वत मांगने की सूचना तुरंत उन्हें दें।
