शैलेश कुमार की रिपोर्ट…..
जमशेदपुर : राजभवन रांची ने अंगीभूत डिग्री कॉलेजों में 12 वीं में वर्तमान में पढ़ रहे विद्यार्थियों को इस साल उसी कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी करने की अनुमति प्रदान कर दी है। इसे लेकर कोल्हान विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेजों को इस निर्देश का पालन करने को कहा है। गौरतलब हो कि पिछले दिनों इस मुद्दे पर शिक्षा मंत्री का घेराव किया गया था।
राजभवन सचिवालय, रांची की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया गया है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 से राज्य के किसी भी डिग्री कॉलेज में 11वीं कक्षा में नया नामांकन नहीं किया जाएगा। राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी द्वारा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि वैसे छात्र जो पूर्व से ऐसे संस्थानों में नामांकित हैं तथा जिनके द्वारा 11 वीं का पाठ्यक्रम पूर्ण कर लिया गया है।
मात्र उनके मामले में इस शैक्षणिक वर्ष तक 12वीं की कक्षाएं जारी रखने के संबंध में राज्यपाल-सह कुलाधिपति द्वारा कई शर्तों के साथ अनुमति दी गई है। पत्र में कहा गया है कि 11 वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके छात्रों द्वारा 12वीं कक्षा का पाठ्यक्रयम उसी संस्थान से पूर्ण किया जायेगा। जो छात्र 11वीं की कक्षा में अनुत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें अन्य संस्थानों से 11 वीं तथा 12वीं का पाठ्यक्रम पूर्ण करना होगा। किसी भी महाविद्यालय में इस शैक्षणिक वर्ष से 11 वीं की कक्षाएं संचालित नहीं होगी। ऐसा पाये जाने पर संबंधित प्राचार्य के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।
