टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग कर्मियों की गुंडागर्दी, डीएसपी का वाहन रोका, विवाद बढ़ा तो पुलिस ने खदेड़कर पीटा
जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन की पार्किंग इन दिनों झंझट पार्किंग बन गई है। रविवार को पार्किंग कर्मियों की गुंडागर्दी का आलम यह रहा कि उन्होंने डीएसपी का वाहन तक रोक दिया। जानकारी के मुताबिक डीएसपी जब स्टेशन पहुंचे तो पार्किंग कर्मियों ने उनसे परिचय मांगना शुरू कर दिया। बावजूद इसके कि उन्होंने परिचय दे दिया, पार्किंग कर्मी उन्हें पहचान ही नहीं सके और बहस करने लगे।
https://www.facebook.com/share/v/199KDy6jjN/
देखते ही देखते मामला बढ़ गया और विवाद इतना गहरा गया कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप किया। जब पार्किंग कर्मी नहीं माने और उलझने लगे तो पुलिस ने खदेड़कर उनकी पिटाई कर दी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब डीएसपी के वाहन को रोककर पार्किंग कर्मी इस तरह की बदसलूकी कर सकते हैं तो आम आदमी के साथ उनका व्यवहार कैसा होगा, यह सोचने वाली बात है।
लोगों ने बताया कि पार्किंग ठेकेदार और उसके कर्मियों का रवैया लंबे समय से तानाशाही वाला रहा है। ठेकेदार वाहवाही बटोरने और पैसा वसूलने में मशगूल रहता है, लेकिन आम जनता को सुविधा देने की बजाय उन्हें रोजाना परेशानी झेलनी पड़ती है।
रेलवे स्टेशन प्रशासन से मांग की गई है कि पार्किंग कर्मियों की गुंडागर्दी पर तत्काल कार्रवाई हो ताकि टाटानगर स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों को बेवजह मानसिक प्रताड़ना का सामना न करना पड़े।
