जमशेदपुर : जमशेदपुर से सटे घाटशिला उपकारा में बंद विचाराधीन कैदी विक्की सिंह ने सोमवार को उपकारा के बाथरूम में जाकर फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. विक्की अपनी पत्नी के साथ उपकारा में बंद था. मृतक घाटशिला के कशीदा का निवासी है. घाटशिला थाना में एक मामले में थाना कांड संख्या 43/2025 के तहत प्राथमिक की दर्ज उपकार में बंद कैदी जब 10:00 बजे शौचालय गए, तो विक्की को फंदे से लटका देखा. जेल प्रशासन को इसकी सूचना दीऔर प्रशासन को इसकी सूचना दी. इस आत्महत्या के बाद जेल प्रशासन के कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लग गए हैं।
Advertisements
