
संवाददाता शिबू कुमार रजक /रांची: अंश प्रजापति ने हाल ही में आयोजित राज्यस्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता आर.पी मोदी इंटरनेशनल हाइ स्कूल तिलैया में आयोजित की गई थी, जिसमें अन्य जगहों से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
अंश प्रजापति ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देते हुए जीत हासिल की। उनकी जीत न सिर्फ कोच और परिवार को गौरवान्वित किया, बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ा दी है।
उनके शिक्षको ने कहा, “यह सफलता अंश की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। वह आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन कर सकते हैं।”
अंश ने जीत के बाद कहा, “यह मेरे माता-पिता, कोच और दोस्तों के सहयोग के बिना संभव नहीं था। मेरा अगला लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर पर और फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर पदक जीतना है।”