जमशेदपुर : गोलमुरी थाना कांड संख्या 5/25 दिनांक 13 जनवरी 2025 में दर्ज गंभीर मामले में मुख्य आरोपी राज चौबे, पिता जय प्रकाश चौबे, निवासी हाउस नं. 29, रोड नं. 01, नज़रिया स्कूल के पास, थाना-मानगो, जिला पूर्वी सिंहभूम अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस कांड में आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 126 (1), 127 (1), 115 (2), 117 (2), 303 (1), 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन धाराओं के तहत देश विरोधी गतिविधियों, शांति भंग, आपराधिक साजिश और गंभीर अपराधों से संबंधित प्रावधान शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार, राज चौबे के खिलाफ कई अहम सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी ने घटना के बाद से लगातार अपना ठिकाना बदलना शुरू कर दिया है। पुलिस की कई टीमें उसके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तकनीकी निगरानी और इंटेलिजेंस इनपुट का सहारा लिया जा रहा है। साथ ही, मानगो और गोलमुरी इलाके में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि यदि किसी को आरोपी की गतिविधियों या ठिकाने के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जल्द ही आरोपी पर गिरफ्तारी वारंट जारी कर सकती है। वहीं, यदि वह शीघ्र गिरफ्तार नहीं हुआ तो अदालत से कुर्की-जब्ती की कार्रवाई भी शुरू की जा सकती है। बताया जा रहा है कि राज चौबे पहले भी कुछ विवादित मामलों में नामजद रह चुका है, लेकिन इस बार उसके खिलाफ दर्ज धाराएं बेहद गंभीर हैं।