जम्मू : मंगलवार को जम्मू में तेज बारिश के चलते तवी नदी पर बना एक पुल अचानक धंस गया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हादसे के वक्त पुल पर कई गाड़ियां दौड़ रही थीं और देखते देखते अनेकों गाड़ी जमीन में समा गई।लोग चिल्लाते रहे बचाव के लिए। बताया जा रहा है कि पुल का एक हिस्सा अचानक बैठ गया, जिससे कुछ गाड़ियां उसमें फंस गईं और लोग जान बचाने के लिए गाड़ियों से कूदकर भागते नजर आए।

इस खौफनाक हादसे का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मूसलधार बारिश के बीच गाड़ियां तेजी से पुल पार कर रही थीं। तभी अचानक पुल का एक हिस्सा धंसता है और वहां चीख-पुकार मच जाती है। प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है। अब तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घटना के बाद पुल को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है और इलाके में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं।
पुल की स्थिति पहले से जर्जर बताई जा रही थी, लेकिन इस स्तर की क्षति की किसी ने कल्पना नहीं की थी। अब सवाल उठ रहे हैं कि समय रहते मरम्मत क्यों नहीं की गई। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।



