जमशेदपुर : टेल्को थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार को मनीफीट टीओपी के पास से एक बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान बर्मामाइंस इस्टप्लांट बस्ती निवासी कन्हैया लाल के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और दो मैगजीन बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार, टेल्को थाना प्रभारी को गुप्तचरों से सूचना मिली थी कि कन्हैया लाल के पास अवैध हथियार है और वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इसी आधार पर पुलिस टीम ने जाल बिछाया और मनीफीट टीओपी के पास उसे धर दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास से पिस्टल और दो मैगजीन बरामद हुए। इसके बाद उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर थाने लाया गया।

पुलिस पूछताछ में कन्हैया ने स्वीकार किया है कि वह पहले भी आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। हालांकि, उसकी बातों में कितनी सच्चाई है, यह पुलिस अब खंगाल रही है। फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कन्हैया ने यह हथियार कहां से और किस माध्यम से प्राप्त किया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, संभावना जताई जा रही है कि कन्हैया किसी आपराधिक गिरोह से जुड़ा हो सकता है। इसी कारण पुलिस उसके नेटवर्क को खंगालने में जुटी है। यह भी जांच की जा रही है कि वह इन हथियारों का इस्तेमाल किस तरह करने वाला था और उसके पीछे कोई बड़ा आपराधिक इरादा तो नहीं था।
टेल्को पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और हथियार आपूर्ति करने वाले स्रोत तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।



