जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के नीलडीह में आयोजित डांडिया प्रोग्राम के दौरान बुधवार रात मारपीट की बड़ी घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम में शामिल श्रवण और अनुराग नामक युवक पर अचानक 20 से 25 युवकों ने हमला कर दिया। घायल युवकों के दोस्त निशांत ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान एक लकी नामक युवक उन्हें बुलाकर बाहर ले गया।

इसी बीच बड़ी संख्या में युवक एक साथ पहुंच गए और श्रवण व अनुराग पर हमला कर दिया। इस दौरान एक युवक ने चापड़ से वार किया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। सूचना पाकर टेल्को थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल हमलावरों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।



