जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 13 के रहने वाले युवक मोहम्मद जाहिद की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में परिजनों के आवेदन पर मानगो थाना में गुरुवार को 5 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मृतक जाहिद खान के बड़े भाई शहजाद खान के आवेदन पर आजाद नगर रोड नंबर 2 के रहने वाले मोहम्मद जाहिद खान, मानगो क्रॉस रोड नंबर 14 के रहने वाले झामुमो नेता जकी अजमल उर्फ सोनू, जवाहर नगर रोड नंबर 14 के रहने वाले मोहम्मद जाहिद और पप्पू, आजाद नगर रोड नंबर 10 के रहने वाले गौहर अंसारी और जवाहर नगर रोड नंबर 12 के रहने वाले छोटे वसीम को आरोपी बनाया गया है।
गौरतलब है कि 35 वर्षीय जाहिद खान की हत्या कर दी गई थी। बुधवार को दोपहर बाद उसका शव एक खंडहरनुमा पुराने मकान से मिला था। परिजनों ने पुलिस को बताया था कि जाहिद खान 25 अक्टूबर की रात घर से दूध पीकर निकला था। इसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन नहीं मिला। बुधवार को जर्जर मकान में जब शव मिला तब लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी थी। मृतक के भाई शहजाद खान का कहना है कि उसने मानगो में ही गुलमोहर अपार्टमेंट के पास एक जमीन खरीदी थी। इसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। कई बार जाहिद को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसी जमीन पर कब्जा जमाने के लिए उसके भाई की हत्या की गई है।