जमशेदपुर : शहर के बिरसानगर थाना क्षेत्र के बारीडीह स्थित विजया गार्डन में गुरुवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिनदहाड़े चोरों ने दो फ्लैटों का ताला तोड़कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि जिन फ्लैटों में चोरी हुई उनमें से एक फ्लैट टेल्को वेली व्यू स्कूल की शिक्षिका निधि सिंह का है।

बच्चों के साथ स्कूल में थीं शिक्षिका, उसी वक्त हो गई चोरी….
घटना के समय निधि सिंह अपने दो बच्चों के साथ स्कूल में थीं। इसी दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाकर उनके बंद फ्लैट का ताला तोड़ दिया और घर में रखे लाखों रुपये के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए। चोरी की यह वारदात दिनदहाड़े हुई जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
पहले छठे माले में घुसे थे चोर, फिर बनाया आठवें माले को निशाना…..
जानकारी के अनुसार, चोर पहले छठे माले के एक फ्लैट में घुसे थे, लेकिन वहां उन्हें कोई खास सामान हाथ नहीं लगा। इसके बाद उन्होंने आठवें माले पर स्थित निधि सिंह के फ्लैट को निशाना बनाया। फ्लैट का मुख्य दरवाजा तोड़कर चोर घर के अंदर दाखिल हुए और सभी कमरों की अलमारियाँ और लॉकर तोड़ डाले। घर में रखे 50 से 60 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और करीब 15 हजार रुपये नकद चोरी कर फरार हो गए।
घर लौटते ही टूटा दरवाज़ा देख स्तब्ध रह गई निधि सिंह…..
स्कूल से लौटने पर जब निधि सिंह ने अपने घर का दरवाज़ा टूटा देखा तो वे हक्का-बक्का रह गईं। अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और सारे गहने, नकदी व कीमती वस्तुएँ गायब थीं। उन्होंने तुरंत इस बात की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पहले भी हो चुकी हैं चोरी की वारदातें, नहीं सुधरी सुरक्षा व्यवस्था……
निधि सिंह के पति ने बताया कि विजया गार्डन में इस तरह की घटना पहली बार नहीं हुई है। करीब एक साल पहले भी इसी इलाके के कई फ्लैटों में चोरी की घटनाएँ हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि बार-बार चोरी की घटनाएँ होने के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है। इलाके में न तो पर्याप्त गार्ड हैं और न ही सीसीटीवी कैमरों की उचित निगरानी।
पुलिस ने जांच शुरू की…..
घटना की सूचना मिलते ही बिरसानगर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और पूरे फ्लैट का निरीक्षण किया। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया है ताकि फिंगरप्रिंट और अन्य सबूत जुटाए जा सकें। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है और चोरों की तलाश जारी है।
मुख्य बिंदु ……
घटना : दिनदहाड़े दो फ्लैटों में चोरी
स्थान : बारीडीह, विजया गार्डन (जमशेदपुर)
पीड़ित : शिक्षिका निधि सिंह
चोरी का सामान : 50–60 लाख के जेवर और 15 हजार नकद
स्थिति : पुलिस जांच में जुटी, इलाके में दहशत



