जमशेदपुर : वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्यालय सभागार में पुलिस अधीक्षक (नगर) की उपस्थिति में शहर के सभी पुलिस उपाधीक्षक, पु0नि0 तथा थाना प्रभारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में शहरी क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, संवेदनशील मामलों के त्वरित निष्पादन तथा अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई। वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराध पर रोक और जनता की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए प्रत्येक स्तर पर कठोर और परिणाममुखी कदम उठाए जाएँ।
बैठक में विशेष रूप से तीन प्रमुख बिंदुओं की की गई समीक्षा :
- अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर रोक व ड्रग्स पैडलर्स पर निगरानी बढ़ाने का निर्देश।
- लगातार छापामारी करने तथा तस्करी में शामिल व्यक्तियों की गिरफ्तारी तेज करने का निर्देश दिया गया।
- अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई हथियार कारोबार से जुड़े गिरोहों की पहचान, हथियार बरामदगी में बढ़ोतरी तथा संबंधित अभियुक्तों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।
- लंबित मामलों के निष्पादन पर जोर पुराने और लंबित कांडों की प्रगति की समीक्षा की गई।
- प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी लंबित मामलों में शीघ्र कार्रवाई कर निष्पादन सुनिश्चित करें।
सख्त निर्देश जारी….
बैठक के अंत में वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहकर नियमित छापामारी, गिरफ्तारी और बरामदगी की कार्रवाई जारी रखनी होगी। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



