जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गाढाबासा में दिल दहला देने वाली अमानवीय घटना सामने आई है, जहां दो युवकों ने एक स्ट्रीट डॉग को पहले बिस्कुट देने के बहाने अपने पास बुलाया और फिर उस पर निर्मम तरीके से हमला कर दिया। घटना का वीडियो आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से कैद हुआ है, जिसके आधार पर मामला अब पुलिस कार्रवाई की ओर बढ़ गया है।
Video देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और देखें वायरल VIDEO
कैसे दिया गया घटना को अंजाम….
सूत्रों के अनुसार, दोनों युवक एक बाइक पर सवार होकर आए। उन्होंने डॉग के पास जाकर उसे बिस्कुट देने का नाटक किया। जैसे ही डॉग पास आया, युवकों ने उस पर बांस से जोरदार वार किया। इसके बाद भी उनका क्रूरता भरा व्यवहार नहीं रुका। दोनों ने डॉग को रस्सी से बांधा और बाइक में घसीटते हुए दूर जंगल की ओर ले गए। घायल अवस्था में डॉग को वहीं फेंक दिया गया।
Video देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और देखें वायरल VIDEO
बिपिन प्रताप सिंह ने बचाई जान, करवाया इलाज…..
जब यह घटना स्थानीय निवासी एवं जनता शक्ति दल संस्था के संस्थापक अध्यक्ष बिपिन प्रताप सिंह को पता चली तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल डॉग को जंगल से उठाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। उनकी तत्परता से डॉग की जान बच सकी।
Video देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और देखें वायरल VIDEO
गोलमुरी थाना में की लिखित शिकायत…..
बिपिन प्रताप सिंह ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और गोलमुरी थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को साक्ष्य के रूप में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Video देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और देखें वायरल VIDEO
युवक ने बताया कि पहले कुत्ते ने काटा उसके बाद गुस्से में मारा……
घटना सामने आने के बाद, युवक ने बताया की पहले उसको कुत्ते ने काटा था और जहां कुत्ते ने उसे काटा है वहां जख्म हो गया है. और युवकों उसका उपचार करवा रहा है. युवक ने बताया की उसने गुस्से में यह कदम उठाया।
Video देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और देखें वायरल VIDEO
