जमशेदपुर : बिस्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित पीतांबरी ज्वेलर्स के मालिक रोहित अग्रवाल पर इंटीरियर डिजाइनर मुकेश साह ने धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़ित ने बिस्टुपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है।
मुकेश साह का कहना है कि उन्होंने पीतांबरी ज्वेलर्स में इंटीरियर का पूरा काम किया था। कार्य पूर्ण होने के बाद जो बिल बना, उसमें से 1 लाख 42 हजार रुपये अब तक बकाया है। आरोप है कि जब बकाया राशि की मांग की गई तो लगातार टालमटोल की जाती रही।
पीड़ित का आरोप है कि रोहित अग्रवाल यह दावा कर रहे हैं कि पूरी रकम नकद (कच्चा में) दे दी गई है, जबकि मुकेश साह का कहना है कि यह दावा पूरी तरह गलत और भ्रामक है। उनका स्पष्ट कहना है कि उन्हें उक्त राशि अब तक प्राप्त नहीं हुई है।
थक-हार कर मुकेश साह ने बिस्टुपुर थाना पहुंचकर लिखित शिकायत सौंपी है और पुलिस से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की मांग की है। अब देखना यह होगा कि थाना पुलिस इस शिकायत पर क्या कार्रवाई करती है और पीड़ित को कब तक न्याय मिल पाता है।
