जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेलनगर रोड नंबर-4 स्थित क्वार्टर संख्या-14 में बीती रात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात चोरों ने लाफार्ज कंपनी में ठेकाकर्मी के रूप में कार्यरत कृष्णा प्रसाद के क्वार्टर का मेन गेट तोड़कर घर में घुसपैठ की और नकद रुपये समेत करीब तीन लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए क्वार्टर के मेन गेट का ताला तोड़ा और सीधे पहले तल्ले में स्थित कृष्णा प्रसाद के हिस्से में पहुंच गए। इसके बाद घर में मौजूद सभी कमरों को खंगाल डाला। बताया गया है कि चोरों ने अलमीरा का लॉकर तोड़कर उसमें रखे नकद रुपये और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए अनुमान के मुताबिक चोरी गए जेवरात की कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है।
घटना का खुलासा बुधवार तड़के करीब चार बजे उस समय हुआ, जब कृष्णा प्रसाद की पत्नी तीसरे तल्ले से नीचे पहले तल्ले पर पहुंचीं। वहां पहुंचते ही उन्होंने मेन गेट का ताला टूटा देखा और शोर मचाया। शोर सुनते ही पूरे परिवार को चोरी की जानकारी हुई।
सूचना मिलते ही गोविंदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घर का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके।
पीड़ित कृष्णा प्रसाद के बयान पर गोविंदपुर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं, कृष्णा प्रसाद के भाई योगेंद्र प्रसाद, जो टाटा मोटर्स में ठेकाकर्मी हैं, ने बताया कि मंगलवार की रात दोनों परिवार के सदस्य दूसरे तल्ले पर एक साथ सो रहे थे। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही चोरी का खुलासा करने का दावा कर रही है।
