जमशेदपुर : जुगसलाई थाना अंतर्गत रेलवे फाटक के पास रविवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक सेकेंड हैंड टायर दुकान में रखे टायरों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने आसपास रखे अन्य सामानों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया।
टायरों में लगी आग से उठती लपटें और काला धुआं आसमान तक पहुंचने लगा, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।घटना की सूचना मिलते ही जुगसलाई थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग को अवगत कराया गया। सूचना पाकर दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, रेलवे फाटक के आसपास कई अवैध दुकानें संचालित हो रही हैं, जहां अवैध तरीके से टायरों की बिक्री की जाती है। टायरों में आग लगने की घटनाएं पहले भी कई बार हो चुकी हैं, बावजूद इसके ठोस कार्रवाई नहीं होने से खतरा बना हुआ है।
गौरतलब है कि सोमवार को इसी रास्ते से राष्ट्रपति का काफिला गुजरने वाला है। ऐसे में इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था और अवैध कब्जों पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
