जमशेदपुर : नववर्ष के अवसर पर जमशेदपुर शहर में सुचारु यातायात व्यवस्था और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने विशेष यातायात निर्देश जारी किए हैं. जारी आदेश के अनुसार 31 दिसंबर 2025 और 1 जनवरी 2026 को शहर में यातायात संचालन में आंशिक बदलाव किया जाएगा।
प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर 2025 को शाम 5 बजे से देर रात 2 बजे तक तथा 1 जनवरी 2026 को सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक शहर में सभी प्रकार के भारी वाहनों के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. हालांकि, आम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यात्री बसों को इस प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है, ताकि लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
नववर्ष के दौरान शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों, बाजारों, पार्कों और सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना रहती है. विशेष रूप से जुबली पार्क, मरीन ड्राइव, साकची, बिष्टुपुर, मानगो सहित अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में यातायात का दबाव बढ़ने की आशंका है. इसी को देखते हुए प्रशासन ने यह एहतियाती कदम उठाया है।
भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगने से सड़क दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी और छोटे वाहनों के साथ-साथ पैदल चलने वालों को भी राहत मिलेगी. यातायात पुलिस को अलर्ट मोड में रहने, प्रमुख चौक-चौराहों पर अतिरिक्त बल की तैनाती और लगातार निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. जिला प्रशासन ने नागरिकों से नियमों का पालन कर सुरक्षित तरीके से नववर्ष मनाने की अपील की है।
