जमशेदपुर : प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर द्वारा आयोजित मीडिया कप 2026 क्रिकेट टूर्नामेंट के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया गया है। इस प्रतिष्ठित मीडिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आगाज़ कीनन स्टेडियम, जमशेदपुर में किया जाएगा। टूर्नामेंट 2 फरवरी से 8 फरवरी और 12 फरवरी से 15 फरवरी 2026 तक चलेगा, जिसमें शहर एवं अंचल के मीडिया कर्मी बल्ले और बॉल के साथ अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह और महासचिव बिनय पूर्ति कोषाध्यक्ष अजय महतो ने बताया कि आयोजन समिति और खेल अधिकारियों के साथ जल्द बैठक कर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा, ताकि प्रतियोगिता सफल एवं सुचारू रूप से संचालित हो सके। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग लेंगी, साथ ही कई प्रदर्शनी मैच भी आयोजित किए जाएंगे। सभी मैच डियूज़ बॉल से खेले जाएंगे, जिससे प्रतिस्पर्धा में एक संतुलित खेल देखने को मिलेगा।
प्रेस क्लब के पिछले मीडिया कप क्रिकेट आयोजन ने भी जमशेदपुर में पत्रकारों के बीच खेल की भावना को बढ़ावा दिया है, जहां विभिन्न टीमें शानदार मुकाबले खेल चुकी हैं। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य पत्रकारों को दैनिक कामकाज की भागदौड़ से अलग होकर खेल के माध्यम से मनोरंजन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का अवसर प्रदान करना है।
