जमशेदपुर : शहर में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं। 24 घंटे के भीतर दूसरी बार चापड़ से हमला की घटना ने पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। ताजा मामला सिदगोड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां सोमवार की रात करीब 8 बजे एग्रिको सिग्नल के समीप एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया।

















































प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोलमुरी थाना क्षेत्र के मथुरा बागान निवासी चंदन अपने कुछ दोस्तों के साथ मोमोज खाने एग्रिको सिग्नल पहुंचे थे। इसी दौरान वहां पहले से चल रहे आपसी विवाद को शांत कराने के लिए चंदन आगे बढ़ा, लेकिन विवाद ने अचानक खतरनाक रूप ले लिया।
देखते ही देखते झगड़े में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने चंदन को निशाना बनाते हुए चापड़ से हमला कर दिया। वार चंदन के दाहिने हाथ पर लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घायल अवस्था में दोस्तों ने चंदन को तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे टाटा मुख्य अस्पताल (TMH) रेफर कर दिया गया। फिलहाल रोशन का इलाज टीएमएच में जारी है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई……
घटना की सूचना मिलते ही सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवकों की निशानदेही पर एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर थाना लाया, जहां उससे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूरे नेटवर्क और हमले के पीछे की वजह खंगालने में जुटी है।
बड़ा सवाल…….
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर गोलमुरी मथुरा बागान निवासी चंदन को बदमाशों ने निशाना क्यों बनाया ? और जब शहर में 24 घंटे के भीतर दूसरी बार चापड़ से हमला हुआ है, तो क्या अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है?
लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने आम लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, वहीं पुलिस प्रशासन के सामने कानून-व्यवस्था को लेकर बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।
खबर पर नजर बनी हुई है…





